व्यापार मंडल अध्यक्ष के चुनाव में अधिकतर पुराने अध्यक्षों की हुई जीत - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Thursday, 19 October 2017

व्यापार मंडल अध्यक्ष के चुनाव में अधिकतर पुराने अध्यक्षों की हुई जीत

जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों पर मंगलवार को व्यापार मंडल सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण
जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों पर मंगलवार को व्यापार मंडल सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण हो गया। चुनाव अपने निर्धारित समय सुबह सात बजे से हुआ। इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न् कराने के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी सक्रिय दिखे। वहीं मतदान के बाद मतगणना भी उसी स्थल पर हुई जहां जीते प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों में जश्न का माहौल देखने को मिला। इस पर कहीं खुशी कहीं गम का माहौल रहा।
भगवानपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर उषा देवी का कब्जा, 20 वोट से हारे बब्बन तिवारी, पांच मत हुए रद
भगवानपुर हाट (सिवान) : भगवानपुर हाट व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष की पत्नी उषा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बब्बन तिवारी को 20 मतों से पराजित कर दिया । कुल वोट 626 था, जिसमें 353 मत गिरे थे । उषा देवी को 182 एव बबन तिवारी 162 एव विजेंद्र ¨सह को 4 मत मिले थे । पांच मत अवैध घोषित किए गए । यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रवि सिन्हा ने दी । मतगणना के समय अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज मंजीत कुमार एवं एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात भी उपस्थित थे ।
राजू ¨सह फिर बने व्यापार मंडल अध्यक्ष समर्थकों में जश्न का माहौल
दरौली (सिवान) : दरौली व्यापार मंडल सहयोग समिति का चुनाव में मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार के देख रेख में शांतिपूर्ण माहौल चुनाव संम्पन हुआ। साथ ही मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर राजकिशोर ¨सह उर्फ राजू भैया 231 मत से विजयी हुए। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीसीओ आजाद आलम ने बताया कि व्यापार मंडल के चुनाव में 646 मतदाताओं में से 516 मतदाताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उम्मीदवार राजकिशोर ¨सह उर्फ राजू ¨सह एवं शकुंतला देवी के बीच हुआ।
प्रबंध समिति के दो सदस्यों में से सामान्य वर्ग के दिग्विजय पांडेय, श्रादा ¨सह जीते। वहीं पिछड़ी जाति से दिनेश प्रसाद विजयी हुए। प्रथम वर्ग के पैक्स अध्यक्ष में से चार पैक्स अध्यक्षों ने निर्विरोध नामांकन किया था। जिसमें कशिला पचबेनिया पैक्स अध्यक्ष सिदेश्वर ¨सह, बेलांव पैक्स अध्यक्ष सरहरवा पैक्स अध्यक्ष रामाशीष यादव,डुमरहर पैक्स अध्यक्ष मु. ज्ञांति कुंवर हैं। चुनाव व मतगणना संपन्न कराने में डीआरडीए के निदेशक रंजन कुमार चौहान, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ विक्रमा मांझी, सेक्टर मजिस्ट्रेट आंदर सीओ थे। उधर राज किशोर ¨सह उर्फ राजू भैया के विजयी होने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त गया। हर्ष व्यक्त करने वालों में हृदया ओझा, लालेश्वर ¨सह, अगस्त ¨सह, हिरा ¨सह, मोटे ¨सह, अंकेश ¨सह, धनंजय ¨सह आदि ने खुशी व्यक्त की है।
20 वोट से जीते उदय ¨सह
आंदर : आंदर प्रखंड मुख्यालय पर व्यापार मंडल अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को आंदर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अंजू अरुण की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें दो प्रत्याशी उदय ¨सह एवं तूफानी यादव के बीच मुकाबला हुआ। इस प्रखंड में 243 मतदाता थे, जिसमें 164 मतदाताओं ने वोट डाला। मतदान के थोड़े ही देर बाद सभागार कक्ष में मतगणना भी किया गया, जिसमें उदय ¨सह को 91 वोट मिले,वही तूफानी यादव को 71 वोट से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार उदय ¨सह 20 वोट से विजयी घोषित किए गए। इनके जीत की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल हो गया। समर्थको ने फूल माला पहनाकर जीत का एलान किया। जीत के बाद बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर डीपीआरओ मेघावी, मैरवा सीओ पंकज कुमार,आंदर थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद,हुसैनगंज पुअनि धनंजय कुमार, सअनि शिवशंकर ¨सह,बीसीओ अमरकांत कुमार,समर्थक कुंजबिहारी ¨सह,मृत्युंजय ¨सह, नागमणि पाठक, बादशाह ¨सह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
व्यापार मंडल चुनाव में राजेश ने मारी बाजी
गुठनी (सिवान) : मंगलवार की सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय में चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा। सुबह सात बजे से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही। बता दें कि गुठनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष के चुनाव में कुल 114 मतदाता थे, जिसमें 16 मतदाता पूर्व में ही स्वर्ग सिधार चुके हैं। मात्र दो प्रत्याशी ही चुनाव लड़े थे। तीन बजे तक कुल 77 लोगों ने ही मतदान किया, जिसमें से 42 मत पाकर राजेश कुमार(प्रसाद)अध्यक्ष घोषित हुए। वही दूसरे प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद को मात्र 35 मत ही मिल थे। इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता मो. इमरान, बीडीओ आशुतोष कुमार, दरौली सीओ संजीव कुमार सिन्हा, गुठनी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल भी मौजूद थे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष पर संतोष मिश्रा ने दूसरी बार मारी बाजी
संसू, बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड कार्यालय परिसर में हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर संतोष मिश्रा ने लगातार दूसरी बार बाजी मारी है। वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील चंदेल को 37 वोट से पराजित किया। कुल मतदान 195 हुआ जिसमे श्री मिश्रा को 109 मत प्राप्त हुआ तथा प्रतिद्वंदी सुनील चंदेल को 72 मत प्राप्त हुआ, इस प्रकार संतोष मिश्रा 14 वोट से विजयी हुए। जोनल मजिस्ट्रेट डीसीएलआर रामबालक बैठा, पीसीसी सीओ राजेश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, बीसीओ संतोष साह ,दीनानाथ साह, जेपीएस कृष्णा राम आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad