शराब के नशे में जुआ खेलते लोजपा नेता समेत 10 गिरफ्तार - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Thursday, 19 October 2017

शराब के नशे में जुआ खेलते लोजपा नेता समेत 10 गिरफ्तार

बिहार में लोजपा जिलाध्‍यक्ष अपने 10 मित्रों के साथ दीवाली के मौके पर शराब और जुआ का लुफ्त उठा रहे थे। इस बात की जानकारी पुलिस को हो गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जहानाबाद [जेएनएन]। बिहार के जहानाबाद जिले में शराब के नशे में जुआ खेलते लोजपा नेता समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर इन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद नगर थाने की पुलिस ने कृष्णापुरी मुहल्ले से लोजपा के जिलाध्यक्ष हेमंत सरण उर्फ कुंदन शर्मा सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया है।

नगर थाना ध्यक्ष एसके शाही ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया की वे लोग जुंआ खेल रहे थे। साथ ही जिलाध्यक्ष सहित कई लोग शराब के नशे में थे।
मौके से कई मोबाइल, हजारों रूपये सहित शराब, सिगरेट व अन्‍य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad