शिविर में 255 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Thursday, 19 October 2017

शिविर में 255 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

संसू, हसनपुरा(सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरएन
संसू, हसनपुरा(सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरएन पाठक के नेतृत्व में एएनसी कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. अभय कुमार, डॉ. अजहर अली गनी,स्वास्थ्य प्रबंधक कुमारी पुष्पा एवं एलटी असलम फारुकी ने क्षेत्र के 255 गर्भवती महिलाओं का एचआइवी की जांच की गई। साथ ही मुजफ्फर सिवानी ओआर डब्लू ने बताया कि इस क्रम में महिलाओं को होमो ग्लोबिन, ब्लड शुगर,यूरिन आदि की भी जांच की गई। साथ में उन महिलाओं में आयरन एवं कैल्सियम की भी गोली का वितरण किया गया। इस मौके पर एएनएम सरोज देवी, संगीता कुमारी, इंद्रावती कुमारी, अनीता कुमारी, राधा कुमारी, गिरजा देवी सहित आशा कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे।
दाल बाटी कार्यक्रम का आयोजन
सिसवन ( सिवान ) : प्रखंड के मोरवन गांव में सोमवार की शाम नव-जागृति संस्था द्वारा संचालित दलहन उत्पादन परियोजना के अंतर्गत दाल-बाटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामबली ¨सह ने किसानों को दलहन फसलों की अधिकतम एवं उच्च पैदावार की जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि प्रसार पदाधिकारी ¨प्रस रंजन, किसान क्लब के मुख्य-समन्वयक गुड्डू ¨सह, मुखिया सुनील मिश्रा, सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार, कृषि पदाधिकारी मनोज ¨सह, शिवजी तिवारी सहित दर्जनों किसान शामिल थे।
जिप की जमीन पर भूमि पूजन
सिसवन ( सिवान ) :
प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित जिला परिषद की जमीन का भूमि पूजन जिला परिषद के सहायक अभियंता अरुण कुमार ¨सह ने की । भूमि पूजन के बाद जिला अभियंता श्री ¨सह ने बताया कि चैनपुर की जमीन पर दुकान का निर्माण किया जाएगा, जिसका आवंटन लाटरी के माध्यम से किया जा सकता है । दुकान बनने से जिला परिषद के राजस्व में वृद्धि होगी। इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ¨सह, मुखिया बलिराम ¨सह, रमेश तिवारी, आनंद ¨सह, गोपाल पांडेय, व्यवसायी कल्याण प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे।
सपा की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा
सिवान : शहर के श्रीनगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला महासचिव असद रजा, जिला प्रवक्ता अतुल कुमार मांझी, दिनेश राम, रामपुकार राम, जितेंद्र मांझी, शकील सिवानी, प्रमोद ¨सह, चंदेश्वर यादव, नागेंद्र यादव, चंदन कुमार, आरती देवी, गुड़िया कुमारी समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव 13 को
रघुनाथपुर (सिवान) : रघुनाथपुर प्रखंड की मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि. का चुनाव 13 नवंबर को किया जाएगा। उसी दिन मतगणना भी होगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के आदेश पर एक नवंबर को नामांकन, दो नवंबर को संवीक्षा, तीन नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है तथा 13 नवंबर को मतदान एवं मतगणना की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad