हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के ऑडिटोरियम में लगी आग - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Thursday, 19 October 2017

हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के ऑडिटोरियम में लगी आग

बिहार के हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के ऑडिटोरियम में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पटना [जेएनएन]। बिहार के हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के ऑडिटोरियम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आडोटोरियम में एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि ऑडिटोरियम में लगे एसी में गैस भरने के दौरान आग लगी। एक गाड़ी पर सवार कुछ मेकैनिक एसी में गैस भरने के लिए ऑडिटोरियम में आये थे। आग लगने पर सभी मेकैनिक गाड़ी से भागने लगे। उनमे से तीन लोगों को आरपीएफ ने पकड़ लिया।
पकड़े गए तीनों कौन हैं और कहां से गैस भरने के लिए आये थे इस संबंध में अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आग पर काबू पाने पा लिया गया है।
बताया जा रहा है दमकल की गाड़ियों को भी आने में देर हुई, जिसके कारण आग फैल गई। आग से कितना नुकसान हुआ है इस संबंध में भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि क्षति लाखों में हुई है।             

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad