
गुरूवार की सुबह राजधानी पटना के अशोक राजपथ स्थित एक मकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि फायर बिग्रेड की 16 गाडि़यां बुझाने पहुंची।
पटना [जेएनएन]। बिहार की राजधानी पटना के अशोक राजपथ स्थित एक मकान में गुरूवार की सुबह आग लग गई। आग देखते ही देखते इतनी तेेजी से फैली की लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला।
फर्नीचर दुकान से निकली चिंगारी ने पूरे मकान को अपने कब्जे में ले लिया। आग की लपटें अासमान छूने लगी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की 16 गाडि़यां मौके पर पहुंची। फिर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं अायी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
अगलगी की इस घटना में फर्नीचर दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। साथ ही मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है।
No comments:
Post a Comment