गोपालगंज : रविवार को शारदीय नवरात्र के चौथे दिन ऐतिहासिक थावे मंदिर सहित जिले के तमाम दु
गोपालगंज : रविवार को शारदीय नवरात्र के चौथे दिन ऐतिहासिक थावे मंदिर सहित जिले के तमाम दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना को लोगों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने देवी के चौथे स्वरूप मां कूष्माण्डा की उपासना कर आशीष मांगा। रविवार को तड़के चार बजे से ही ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में मां की पूजा अर्चना को लोगों की भीड़ देखने को मिली। भक्त घंटो कतार बद्ध होकर मां की पूजा अर्चना के लिए मंदिर के बाहर इंतजार करते रहे। इस दौरान पूजा को पहुंचे लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त दिखी। पुलिस कर्मी लोगों को कतार में लगाने के लिए जुटे रहे।
रविवार को थावे मंदिर के साथ ही जिला मुख्यालय के दुर्गा मंदिर, बरौली के नकटो भवानी मंदिर, घोड़ा घाट मंदिर, लछवार मंदिर, जलालपुर स्थित दुर्गा मंदिर एवं हीरमती रानी मंदिर में भी पूजा अर्चना को भारी संख्या में लोग पहुंचे। थावे मंदिर के पुजारी ने नवरात्र के चतुर्थ के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि त्रिविध तापयुक्त संसार जिनके उदर में स्थित है, वे भगवती कूष्माण्डा कहलाती हैं। इस देवी की आठ भुजाएं हैं, इसलिए यह अष्टभुजी भी कहलाई। इनके सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल, अमृत घट, चक्र और गदा है। आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला है। इस देवी का वाहन ¨सह है। इनकी पूजा से आयु, यश, बल और आरोग्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि मां के इस दिव्य स्वरूप के ध्यान से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि सृजन में रत रहकर हम अपने मन को विकारों से बचा सकते हैं और अपने जीवन में हास-परिहास को स्थान दे सकते हैं।
पंडलों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
गोपालगंज : दुर्गापूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में स्थापित पूजा पंडालों को कलाकार अंतिम रूप देने में लग गए हैं। पंडालों में लाइ¨टग का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। अलावा इसके शहर के पूजा पंडाल समितियों ने मुख्य पथों पर प्रकाश के लिए लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
No comments:
Post a Comment