कार्यक्रम के दौरान ओडीएफ घोषित हुआ पटखौली पंचायत - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Thursday, 19 October 2017

कार्यक्रम के दौरान ओडीएफ घोषित हुआ पटखौली पंचायत

गोपालगंज। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कटेया प्रखंड के
गोपालगंज। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कटेया प्रखंड के पटखौली पंचायत को एक समारोह के दौरान खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्थानीय मुखिया सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र सौंपा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे ने कहा कि खुले में शौच से तमाम तरह की बीमारियां फैल रही हैं। सड़क के किनारे गंदगी होने से आम लोगों को रास्ता चलने में भी कठिनाई होती है। साथ ही मक्खियों के माध्यम से वह गंदगी खाद्य पदार्थों तक पहुंचती है, जो मनुष्य के शरीर के अंदर गंदगी प्रवेश कर तमाम तरह की बीमारियों को जन्म देती है। उन्होंने पटखौली पंचायत के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में निर्मित शौचालय का नियमित उपयोग करने एवं घर से बाहर शौच के लिए नहीं जाने तथा जाने वाले को रोकने की भी अपील की। इस अवसर पर बीडीओ ने पटखौली पंचायत के मुखिया गायत्री देवी एवं 16 वार्डों के वार्ड सदस्यों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया । समारोह को मुख्य रुप से पड़रिया पंचायत के मुखिया गौरी शंकर चौबे, जीविका के प्रखंड प्रबंधक वीरेंद्र राम, प्रखंड समन्वयक रजनीश कुमार,आशुतोष कुमार दुबे, गायक ओम प्रकाश माली, स्थानीय पंचायत सचिव लखेंद्र चौबे ,नबीबुल्लाह अहसन, पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र राय,विद्यालय के प्रधान शिक्षक उषा राय सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र द्विवेदी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad