TRAI के नए फैसले से मोबाइल कॉल हो सकती है सस्ती - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, 20 September 2017

TRAI के नए फैसले से मोबाइल कॉल हो सकती है सस्ती

नई दिल्ली। देश में मोबाइल से कॉल करना सस्ता हो सकता है। दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा फैसले से यह संभव होगा। नियामक ने कॉल कनेक्ट करने के लिए एक टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा दूसरे को अदा किए जाने वाले कॉल टर्मिनेशन शुल्क को 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया है।
शुल्क की नई दर पहली अक्टूबर से लागू होगी। यही नहीं, जनवरी, 2020 से इस शुल्क को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का यह फैसला टेलीकॉम कंपनियों की मांग से एकदम उलट है।
भारती एयरटेल समेत विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल टर्मिनेशन शुल्क को बढ़ाए जाने तथा इसकी न्यूनतम लाभप्रद दर तय करने की मांग की थी। हालांकि सबसे नई कंपनी रिलायंस जियो ने इसका विरोध करते हुए टर्मिनेशन चार्ज को पूरी तरह खत्म करने की पैरवी की थी।
मुकेश अंबानी की कंपनी जियो का कहना था कि ऐसा करने से ग्राहकों को फायदा होगा। ट्राई ने इस निर्णय के बारे में कहा कि तमाम हितधारकों से प्राप्त लिखित और मौखिक टिप्पणियों के आधार पर घरेलू मोबाइल टर्मिनेशन शुल्क की नई दरें तय की गई हैं।
नए नियमों के अनुसार मोबाइल से मोबाइल के बीच कॉल पर टर्मिनेशन शुल्क की दर पहली अक्टूबर 2017 से 14 पैसे के बजाय छह पैसे प्रति मिनट होगी। अन्य सभी प्रकार की कॉल (जैसे कि वायरलाइन से वायरलाइन और वायरलाइन से मोबाइल) के लिए टर्मिनेशन शुल्क शून्य रहेगा।
जबकि पहली जनवरी, 2020 से सभी प्रकार की घरेलू कॉल पर टर्मिनेशल शुल्क समाप्त हो जाएगा। फिलहाल लागू 14 पैसे प्रति मिनट का टर्मिनेशन चार्ज एक मार्च, 2015 को लागू हुआ था। इस शुल्क को इंटर कनेक्ट चार्ज (आइयूसी) भी कहा जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad