साइना, श्रीकांत और प्रणय जापान ओपन के दूसरे दौर में - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, 20 September 2017

साइना, श्रीकांत और प्रणय जापान ओपन के दूसरे दौर में

टोक्यो। साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने विजय अभियान की शुरुआत करते हुए जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। 
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता साइना ने थाइलैंड की पोर्नपावी चूचुवोंग को 21-17, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
साइना का अब रियो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता केरोलिना मारिन से मुाकबला होगा। साइना का स्पेन की इस खिलाड़ी के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 4-3 है, लेकिन पिछले चार मैचों में से तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 
इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में खिताब जीत चुके के श्रीकांत ने चीन के तियान होवुवेई को 21-15, 12-21, 21-11 से हराया। इसी के साथ श्रीकांत ने दुनिया के ‍10वें क्रम के खिलाड़ी के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। वे इससे पहले 6 मैचों में उनसे हार चुके थे। अब उनका मुकाबला हांगकांग के हु यून से होगा। 
यूएस ओपन विजेता एचएस प्रणय और सैयद मोदी ग्राप्रि विजेता समीर वर्मा ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणय ने डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन को 21-12, 21-14 से हराया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad