कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण दलाल बोले- किसी भाजपा नेता के घर मिलेगी हनीप्रीत - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, 20 September 2017

कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण दलाल बोले- किसी भाजपा नेता के घर मिलेगी हनीप्रीत

हरियाणा के कांग्रेस विधायक अौर पूर्व मंत्री करण दलाल सिंह दलाल भाजपा सरकार पर हमलावर हो गए हैं। उन्‍होंने कहा है कि सही से तलाश हो तो हनीप्रीत किसी भाजपा नेता के घर पर ही मिलेगी।
जेएनएन, चंडीगढ़। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने डेरा सच्‍चा सौदा मामले सहित कई मामलों पर भाजपा पर हमला किया। उन्‍होंने डेरा सच्‍चा सौदा मामले को लेकर भाजपा नेताआें पर गंभीर आरोप लगाए। दलाल ने कहा कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत को भगाने में भाजपा का हाथ है। उसकी सही तरीके से तलाश की जाए तो वह किसी भाजपा नेता के घर से ही मिलेगी।
कहा, भाजपा सरकार के मंत्रियों ने डेरे सर्च ऑपरेशन में बरामद संपत्ति को खुर्द बुर्द किया
करण दलाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हनीप्रीत को भाजपा ने हेलीकॉप्टर में बैठाकर भिजवाया। अब उसे ढूंढने का नाटक किया जा रहा है। हनीप्रीत कहीं नहीं गई और यदि सही तरीके से तलाशी ली जाए तो वह किसी भाजपा नेता के घर पर ही मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के मंत्री डेरा सच्चा सौदा में सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुई संपत्ति को खुर्द बुर्द कर गए।
करण दलाल ने कहा, ' पिछले सत्रों में उन्होंने भाजपा सरकार से पूछा था कि राज्य में कितने डेरे हैं और उनमें कितने लोग और हथियार हैं। इसके जवाब में भाजपा सरकार ने पूरे सदन को गुमराह करते हुए कहा कि सिर्फ 36 लाइसेंस हैं। अब असलियत सबके सामने है।'
बता देें कि करण दलाल के घर पर पिछले दिनों आयकर विभाग का छापा पड़ा था। दलाल इससे गुस्‍से में हैं और इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से उनके और उनके परिचितों घर पर छापेमारी की गई। दलाल ने कहा कि विधानसभा के बाहर और भीतर मंत्रियों के गलत कारनामों को उजागर करने की वजह से सरकार ने छापेमारी कराई है। इसके बावजूद वह विधानसभा में मंत्रियों के गलत कार्यों की पोल खोलेंगे।
करण दलाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने भी उन्हें दबाने के प्रयास किए थे। अब भाजपा भी यही कर रही है। सरकार के पांच साल पूरे होने पर वह भाजपा के खिलाफ चार्जशीट तैयार करेंगे और इसे जनता के बीच लेकर जाएंगे। दलाल ने कहा कि हरियाणा के कई मंत्री पदों पर रहते हुए खनन का काम कर रहे। कई के निजी बिजनेस चल रहे। विधानसभा में इन सभी की पोल खोली जाएगी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि डेरा सच्‍चा सौदा मामले में भाजपा दोहरा खेल कर रही है। गुरमीत राम रहीम की पंचकूला में कोर्ट में पेशी से पहले भाजपा सरकार ने  दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को पंचकूला में जमा होने दिया। फिर उन्हें रात का खाना खिलाया और अगले दिन उन पर गोली चलवा दी। उन्होंने पीडि़त लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि पहले राम रहीम के गुणगान करने वाली भाजपा अब स्‍वामी रामदेव को भी जेल भेजने की तैयारी में है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad