कैमरे में कैद हुई अध्यापक व अध्यापिका की स्‍कूल में रंगरेली, फिर लोगों ने किया बुरा हाल - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Thursday, 21 September 2017

कैमरे में कैद हुई अध्यापक व अध्यापिका की स्‍कूल में रंगरेली, फिर लोगों ने किया बुरा हाल


माेगा जिले के एक गांव के सरकारी स्‍कूल में एक शिक्षक एक अध्‍यापिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था। दाेनों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद लोगों ने शिक्षक की पिटाई की।
जेएनएन, समालसर (मोगा)। जिले के समालसर क्षेत्र के गांव वांदर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक अध्‍यापक महिला शिक्षक के साथ रंगरेलियां मना रहा था। दोनों की हरकत गांव वालों द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों जब रंगरेलियां मना रहे थे तो गांव वाले वहां पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने अध्यापक की बुरी तरह धुनाई की और वीडियों सहित दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जात है कि अध्यापक जिस महिला के साथ पकड़ा गया था, उसे अपने खर्च पर बिना मंजूरी के उसने स्कूल में अध्यापिका लगा रखा था। लोगों ने बताया कि बरगाड़ी निवासी जरनैल सिंह गांव वांदर के स्कूल में अध्यापक है। उसने अपने खर्च पर एक महिला को स्कूल में अध्यापिका लगा रखी थी।
गांववासियों को अध्यापक और महिला के संबंधों पर शक था, इसलिए स्कूल के बाहर स्थित एक दुकान चलाने वाले गुरप्रीत सिंह ने स्कूल के क्लास रूम में छिपाकर एक सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। कैमरे में अध्यापक की महिला के साथ करतूत कैद हो गई। गुरप्रीत ने वीडियो फुटेज गांववासियों को दिखाई तो भड़के लोगों ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर अध्यापक जरनैल सिंह की जमकर पिटाई की और फिर वीडियो फुटेज समेत उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
स्कूल कमेटी के चेयरमैन रूप सिंह का कहना है कि अध्यापक जरनैल सिंह बच्चों की पढ़ाई का हवाला देकर महिला को स्कूल में तैनात रखने की बात कहता था। इस कारण उन्होंने कदम नहीं उठाया। थाना समालसर के प्रभारी मेजर सिंह ने कहा कि जांच के बाद आरोपी पर केस दर्ज किया जाएगा।
स्कूल चेयरमैन से की थी शिकायत
गुरप्रीत सिंह ने अध्यापक और इस अध्यापिका की शिकायत स्कूल के चेयरमैन रूप सिंह से की थी। चेयरमैन ने अध्यापक के अच्छे व्यवहार का हवाला देकर शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad