सिवान । शहर को जाम से निजात दिलाने संबंधी दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए अभियान का असर सोमवार को व्यापक
सिवान । शहर को जाम से निजात दिलाने संबंधी दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए अभियान का असर सोमवार को व्यापक रूप से दिखा। दो दिन तक अतिक्रमण हटाने के बाद सोमवार को एसडीएम श्याम बिहारी मीना ने इसको लेकर बनाई गई योजना को संबंधित अधिकारियों से साझा किया तथा प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक खत्म होने के बाद शहर में अभियान शुरू कर दिया गया। नो पॉर्किंग जोन घोषित एरिया में खड़े वाहनों को जब्त कर उनके मालिकों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसका नेतृत्व स्वयं एसडीएम मीना और एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया। इस दौरान सैकड़ों वाहनों के मालिकों से जुर्माना लिया गया।
-
मुख्य सड़क पर नहीं चलेगा रिक्शा
एस़ीएम श्याम बिहारी मीना ने बैठक में एक दिशा घोषित मार्गों के बारे में सभी को बताया। कहा कि उन स्थलों पर बोर्ड लगवा दिए जाएं।
इसके पहले उन्होंने दैनिक जागरण की क¨टग के साथ तैयार पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिखाया। फिर सभी से राय ली कि आखिर शहर में यातायात को सुचारु कैसे किया जाए। जाम लगने के कारणों पर भी चर्चा की गई। तय किया गया कि सभी को यातायात नियमों का पालन सख्ती से कराना होगा।
सड़क पर कहीं भी ठेला और दुकानें स्थाई रूप से न लगें। ऑटो स्टैंड बनाया जाए। शहर में ठेला एवं फुटपाथी दुकान लगाने वालों की संख्या करीब 11 हजार है। इनके लिए नगर परिषद अलग-अलग स्थान निर्धारित करे। नो पॉर्किंग जोन में खड़े वाहनों को उठाने के लिए क्रेन खरीदने के लिए भी नगर परिषद को कहा गया।
विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि जहां भी खंभे यातायात में बाधक बन रहे हैं, उनको एकदम किनारे जितनी जल्द संभव हो करा दें। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक नो इंट्री रहेगी। इसका पालन सख्ती से होना चाहिए। रोड के दोनों तरफ छह-छह फुट खाली रखनी है। जिला परिवहन पदाधिकारी और नगर थाना की एक गाड़ी हमेशा शहर में भ्रमण करेगी। इसमें बैठे पदाधिकारी नियम विरुद्ध चलने वाले या खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। एसडीएम ने कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाने का काम अब दुर्गा पूजा और मोहर्रम के बाद पांच अक्टूबर से चलेगा। उन्होंने हिदायत दी कि अतिक्रमण हटाए गए स्थान पर यदि फिर कोई कब्जा करता है तो इसकी जवाबदेही थानाध्यक्ष की होगी।
बैठक में एएसपी कार्तिकेय शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी राकेश मोहन
नगर परिषद के कार्यपालक पादिधकारी बसंत कुमार, सीओ सिवान श्यामकांत प्रसाद, बीडीओ बसंत कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष बबलू साह, पूर्व पार्षद धनंजय ¨सह, महादेव थाना प्रभारी फेराज हुसैन आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment