मुंबई। मुंबई में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने बुधवार के लिए जारी की गई चेतावनी को कम कर दिया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि अब बारिश में कमी आएगी लेकिन अगले 48 घंटों तक हल्की व मध्यम बारिश जारी रहेगी। हमने चेतावनी हटा दी है। अब स्थिति में सुधार आना शुरू होगा।
वहीं दोपहर में हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई है जिसके चलते मछुआरों को समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलते आम जिंदगी बेहाल हो गई। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके बाद शहर के स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए वहीं कई ट्रेनों को कैंसल करने के अलावा रास्ता बदला गया है।
एयरपोर्ट पर विमान फिसलने के चलते अब तक इसे बंद रखा गया है और करीब 56 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। चेतावनी के चलते शहर के मशहूर डब्बावाला भी आज डिब्बा सप्लाई नहीं करेंगे। इससे पहले मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते आम जिंदगी प्रभावित हुई। कई इलाकों में पानी भर गया वहीं सड़कों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (पश्चिम क्षेत्र) के उप-महानिदेशक के.एस.होसलीकर ने बताया, 'मुंबई के ऊपर घने बादल हैं और उत्तर की तरफ हवा बह रही है। अरब सागर और तट पर वेदर सिस्टम सक्रिय है जिससे शहर में अपेक्षाकृति अधिक बारिश होने की संभावना है।'
मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 8.30 से दोपहर 2.30 बजे तक कोलाबा ऑब्जर्वेटरी में 15.8 मिलीमीटर और सातांक्रुज ऑब्जर्वेटरी में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मुंबई पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन -
कंट्रोल रूम - 100/02525297023/02525297004
मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर - 09730711119/09730811119
वसई बीट मार्शल हेल्पलाइन - 09112029074
No comments:
Post a Comment