नवरात्र : देवी मां के नौ रूप, किस दिन कौन सी देवी की करें पूजा - Indian Express News

Breaking

Post Top Ad

Thursday, 21 September 2017

नवरात्र : देवी मां के नौ रूप, किस दिन कौन सी देवी की करें पूजा

नवरात्र : देवी मां के नौ रूप, किस दिन कौन सी देवी की करें पूजा

नवरात्र संस्कृत शब्द है, नवरात्रि एक हिंदू पर्व है, जिसका अर्थ होता है नौ रातें। यह पर्व साल में दो बार आता है। एक शारदीय नवरात्रि, दूसरा है चैत्रीय नवरात्रि। नवरात्रि के नौ रातों में तीन हिंदू देवियों- पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ में स्वरूपों पूजा होती है, जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। अनंत सिद्धियां देती हैं मां नवदुर्गा और दस महाविधाओं में काली ही प्रथम प्रमुख हैं। भगवान शिव की शक्तियों में उग्र और सौम्य, दो रूपों में अनेक रूप धारण करने वाली दस महाविधाएं अनंत सिद्धियां प्रदान करने में समर्थ हैं। मान्‍यता है की नवरात्रो में मां दुर्गा का पृथ्वी पर निवास होता है। इस दौरान माता रानी भक्‍तों द्वारा की जाने वाली पूजा प्रत्यक्ष रूप से स्‍वीकार कर विशेष कृपा बरसाती हैं।

1 comment:

Post Bottom Ad